Advertisement

कोहली की कप्तानी के बारे में गांगुली ये क्या कह गए, दिया हैरानी भरा बयान

कोलकाता, 10 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान अभी शुरुआती 'खुशनुमा' दौर से गुजर रहे हैं। गांगुली ने कहा,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2017 • 22:25 PM
कोहली की कप्तानी के बारे में गांगुली ये क्या कह गए, दिया हैरानी भरा बयान
कोहली की कप्तानी के बारे में गांगुली ये क्या कह गए, दिया हैरानी भरा बयान ()
Advertisement

कोलकाता, 10 फरवरी | भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार दिग्गज बल्लेबाज सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान अभी शुरुआती 'खुशनुमा' दौर से गुजर रहे हैं। गांगुली ने कहा, "कप्तान बनने के बाद का शुरुआती दौर अमूमन अच्छा होता है और विराट अभी उसी दौर से गुजर रहे हैं।"
भारत को अपने नेतृत्व में आईसीसी विश्व कप-2003 के फाइनल तक पहुंचाने वाले गांगुली ने कहा, "वह एक परिघटना बन चुके हैं और हर मैच के साथ उनकी बल्लेबाजी नए स्तर को छू रही है।"  VIDEO: कैसे कोहली ने भारत को दिलाई पहली सफलता, बांग्लादेश के सौम्या सरकार को अकेले दम पर कराया आउट

उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को कोहली ने 204 रनों की शानदार पारी खेली और लगातार चार श्रृंखलाओं में चार दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। कोहली से पहले महान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और भारत के 'वॉल' कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम लगातार तीन श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक का विश्व कीर्तिमान था।

गांगुली से जब पूछा गया कि क्या कोहली, सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे, तो उन्होंने कहा, "अभी उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाइए। 100 शतक लगाना बहुत आगे की बात है।" कोहली के नाम क्रिकेट के सभी प्रारूप में इस समय 42 शतक हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में 15 और अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में 27 शतक लगाए हैं।

पीएसएल 2017: पाकिस्तान क्रिकेटर शरजील खान और खालिद लतीफ को पीएसएल से किया गया बैन

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS