बर्थ डे स्पेशल: कुमार संगाकारा के करियर के पांच खास रिकॉर्ड्स ()
श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा आज (27 अक्टूबर) 39 साल के हो गए हैं। 2015 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले संगाकारा के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो उन्हें सचिन तेंदुलकर औऱ ब्रायन लारा जैसे महान क्रिकेटरों के साथ लाकर खड़ा कर देते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके पांच खास रिकॉर्ड्स पर
# कुमार संगाकारा के नाम एक टेस्ट मैच में एक तिहरा शतक और शतक लगाने का खास रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा फरवरी 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में किया था। उनके अलावा इंग्लैंड के महान बल्लेबाज ग्राहम गूच ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कर पाए हैं। उन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में एक तिहरा शतक और शतक लगया था।
