Advertisement

आज के ही दिन इस भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से जमाया था पहला शतक..

17 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट क्रिकेट में आज का दिन बड़ा खास है। 83 साल पहले आज के ही दिन महान क्रिकेटर लाला अमरनाथ टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ

Advertisement
आज के ही दिन इस भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से जमाया था पह
आज के ही दिन इस भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के तरफ से जमाया था पह ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 17, 2016 • 02:50 PM

17 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट क्रिकेट में आज का दिन बड़ा खास है। 83 साल पहले आज के ही दिन महान क्रिकेटर लाला अमरनाथ टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहली बार अपनी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेला। 15 से 18 दिसंबर के बीच मुंबई के जिमखाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 9 विकेट जीत हासिल की थी। लेकिन हार के बावजूद भी यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी खास रहा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 17, 2016 • 02:50 PM

युवी और इशांत शर्मा के बाद भारतीय टीम का एक और क्रिकेटर बंधेगा शादी के बंधन में

Trending

उस मुकाबले में कप्तान सीके नायडू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत ने पहली पारी में 219 बनाए। जिसके जवाब में ब्रायन वेलेंटाइंस के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच की दूसरी पारी में लाला अमरनाथ ने शानदार 118 रन की एतेहासिक पारी खेली। इस शतक के साथ वह टेस्ट शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। यह लाला का डैब्यू मैच था। इस मैच के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना था जो टेस्ट इतिहास में आज तक बरकरार हैं।

OMG: क्रिकेट के इतिहास का सबसे अजूबा स्कोरकॉर्ड, जो आपको चौंका देंगा

मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के तरफ से डैब्यू कर रहे ब्रायन वेलेंटाइंस औऱ भारत की तरफ से डैब्यू कर रहे लाला अमरनाथ ने शतक जड़ा था। यह टेस्ट क्रिकेट का पहला और आखिरी मैका था जब डैब्यू कर दो खिलाड़ियों एक हा दिन शतक बनाया था।  मनदीप सिंह की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

भारत (पहली पारी) 219/10 91.2 ओवरों में ( लाला अमरनाथ 38, सैयद वजीर अली 36, जेम्स लैंगरिज 3/42, हेडली वेरिटी 3/44) इंग्लैंड पहली पारी: 438/10, 136.5 ओवरों में, ब्रायन वेलेंटाइंस 136, कयलिर वाल्टर्स 78, मोहम्मद निसार 5/90, रुस्तमजी जमशेदजी 3/137) भारत दूसरी पारी: 258/10, 90.5 ओवरों में ( लाला अमरनाथ 118, सीके नायडू 67, स्टेन निकोलस 5/55, नोबी क्लार्क 3/69) इंग्लैंड दूसरी पारी: 40/1, 7.2 ओवर में (चार्ली बार्नेट 17, अमर सिंह 1/15)

Advertisement

TAGS
Advertisement