जनवरी 16, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच जीतकर न सिर्फ बड़ा कारनामा किया है बल्कि जीत के रूप में देशवासियों को नए साल का तोहफा भी दिया है। टीम इंडिया के लिए यह जीत किसी सपने के सच होने जैसा है।
मैच में एक ऐसा मोड़ आया जब टीम इंडिया के चार दिग्गज बल्लेबाज महज 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तब शायद क्रिकेट पंडितों को भी यहीं लगा होगा कि टीम इंडिया के लिए जीत के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। लेकिन कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव की आतिशी पारियों की मदद से टीम इंडिया को शानदार जीत मिली। कोहली और जाधव की विराट बल्लेबाजी ने ये जता दिया कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है।
उल्लेखनिय है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी, शिखर धवन और युवराज सिंह ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से एक बार फिर आलोचकों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया।


