साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, मार्टिन गुप्टिल हुए बाहर
15 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले मेजाबन न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोट के कारण एकमात्र टी-20 और पहले दो वन डे मैचों से बाहर
15 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले मेजाबन न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोट के कारण एकमात्र टी-20 और पहले दो वन डे मैचों से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार (14 फरवरी) को इसकी जानकारी दी।
गुप्टिल हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे और तीसरे वन डे मैच से भी बाहर हो गए थे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम चयन से पहले वो ठीक हो गए थे।
Trending
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान गुप्टिल चोटिल हो गए थे। उनकी यह चोट पहले वाली से अलग है। एकमात्र टी20 मुकाबले के लिए गुप्टिल की जगह 20 वर्षीय अनकैप्ड बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया है।
वहीं 30 वर्षीय डीन ब्राउनली को दो वन डे मैचों के लिए टीम में मौका दिया गया है।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टीम-20 मैच 17 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इसके बाद वन डे सीरीज की शुरूआत 19 फरवरी से हैमिल्टन में होगी।
ये भी पढ़ें: ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ अश्विन का दीवाना, कहा गेंदबाजी का डॉन ब्रेडमैन
ये भी पढ़ें। भारत के इस दिग्गज ने विराट कोहली को बताया सचिन तेंदुलकर से बड़ा बल्लेबाज