Advertisement

OMG: पढ़ें धोनी का दर्द, जब हुआ कातिल और आतंवादी जैसा सलूक

16 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज में मेजबानी में हुआ 2007 वर्ल्ड कप भारत क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब टूर्नामेंटों में से एक रहा है।  लेकिन इस टूर्नामेंट ने भारत को वर्ल्ड जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 16, 2016 • 21:38 PM
OMG: पढ़ें धोनी का दर्द, जब हुआ कातिल और आतंवादी जैसा सलूक
OMG: पढ़ें धोनी का दर्द, जब हुआ कातिल और आतंवादी जैसा सलूक ()
Advertisement

16 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज में मेजबानी में हुआ 2007 वर्ल्ड कप भारत क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब टूर्नामेंटों में से एक रहा है।  लेकिन इस टूर्नामेंट ने भारत को वर्ल्ड जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने में मदद की। BREAKING: शकिब अल हसन औऱ उनकी वाइफ का हेलीकाप्टर हुआ क्रैश..बुरी खबर

अपनी बायोपिक के प्रमोशन में जुटे हुए कैप्टन कूल एमएसधोनी ने आज न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 2007 में हुए वन डे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को जिस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। और यह उनके क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। BREAKING: न्यूजीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा इस "हथियार" के सहारे भारत को टेस्ट सीरीज में देगें मात

Trending


गौरतलब है कि 2007 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ की कप्तान वाली भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ अपने दो ग्रुप मैच हारकर पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। झटका: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए आई बुरी खबर

उस निराशाजनक हार के बाद भारत में क्रिकेटरों के घर पर क्रिकेट प्रेमियों ने पथराव करना शुरु कर दिया था। महेंद्र सिंह धोनी के घर पर भी उस समय क्रिकेट प्रेमियों का गुस्सा फुटा था और पथराव किए थे। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

धोनी ने अपनी फिल्म प्रमोशन के एक प्रोग्राम में उस वक्त के हालात को शेयर करते हुए कहा है कि जब हम वर्ल्ड कप 2007  से बाहर होने के बाद घर पहुंचे तो लोग हमारे साथ ऐसा वर्ताव कर रहे थे जैसे हमने कोई देश द्रोही जैसी बात की हो। "सुपरस्टार" धोनी तोड़ने वाले हैं सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को

धोनी ने कहा कि भारत लौटने के बाद  हमें अपने घर तक पुलिस वैन से जाना पड़ा था। मेरे साथ वीरु पाजी वैन में बैठे थे और हमारे गाड़ी के पीछे मीडिया हमारा ऐसा पीछा कर रही थी मानों हम कोई आतंकवादी हों।। PHOTOS: मिलिए ललित मोदी की बेटी आलिया से, लाइफस्टाइल देखकर हो जाएंगे दंग

लगभग 15 से 20 मिनट के बाद हम एक थाने में पहुंचे वहां पर हम कुछ देर बिताने के बाद वहां से अपने घर की ओर चल दिए। BREAKING: बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान अजहर का किया अपमान

धोनी ने कहा कि इस घटना ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा  और अच्छा क्रिकेटर बननें की प्रेरणा मुझे मिली। सही मायनों में वर्ल्ड कप 2007 के बाद जो कुछ भी मेरे साथ घटा उसने मुझे अच्छा क्रिकेटर बननें में काफी मदद की ।

गौरतलब है कि साल 2007 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ कप्तान थे और धोनी भारत के विकेटकीपर थे. झटका: धोनी को झटका, भारत के इस पूर्व दिग्गज ने कोहली को बताया महान

साल 2007 में ही  धोनी को वर्ल्ड टी- 20 में भारत की कप्तानी सौंपी गई थी और उसके बाद धोनी ने जो किया वो एक ऐतिहासिक कारनामा बन गया था । धोनी ने भारत को पहली बार वर्ल्ड टी- 20 का खिताब दिलाकर इतिहास रच दिया था.


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS