Advertisement

मिचेल जॉनसन ने अपने साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन को लेकर किया बेहद "घिनौना" खुलासा

24 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक बेहद ही खौंफनाक खुलासा अपनी आत्कथा 'रेज़िलेंट' में किया है। अपने आत्मकथा में मिचेल ने शेन वॉटसन को लेकर बेहद गंभीर खुलासा किया है जो वॉटसन के लिए मुसीबत

Advertisement
मिचेल जॉनसन ने अपने साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन को लेकर किया बेहद
मिचेल जॉनसन ने अपने साथी खिलाड़ी शेन वॉटसन को लेकर किया बेहद ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2016 • 07:23 PM

24 अक्टूबर, (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने एक बेहद ही खौंफनाक खुलासा अपनी आत्कथा 'रेज़िलेंट' में किया है। अपने आत्मकथा में मिचेल ने शेन वॉटसन को लेकर बेहद गंभीर खुलासा किया है जो वॉटसन के लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2016 • 07:23 PM

4G से भी ज्यादा स्पीड है धोनी, रॉस टेलर को इस तरह से किया स्टंप

अपने आत्मकथा में मिचेल ने लिखा है कि साल 2000 में ऑस्टेलिया क्रिकेट ऐकेडमी में मैं और शेन वॉटसन काफी अच्छे दोस्त थे। उस दौरान हम टीवी पर “नेबर्स” देखते थे। “नेबर्स” देखने के क्रम में जब ब्रेक आया करता था तो हम दोस्तो के साथ मिलकर मस्ती किया करते थे।

Trending

विराट कोहली ने आखिरकार इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे, वनडे में किया ये कमाल

इसी दौरान एक दिन मुझे कई लोगों ने पकड़कर जमीन पर घसीटना शुरु कर दिया और बाथरूम के टॉयलेट में मेरा सिर फंसा दिया था। जिसके बाद में काफी गुस्से में आ गया था। मुझे उस पल लगा कि जिसने ये हरकत की है मैं उसे मारूंगा।

लेकिन जब मैंने देखा कि वॉटसन ने मेरा सिर पकड़ा हुआ है तो वॉटसन था। मैं काफी गुस्से में था मैं वॉटसन को मारना चाहता था।

लेकिन उसी पल मैंने सोचा शेन मेरा दोस्त है और मैं कैसे इसपर हाथ उठा सकता हूं। इस घटना के बाद मैं काफी खराब महसूस कर रहा था लेकिन समय के साथ इस घटना को मैं भूल गया।

आखिरी 2 वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिग्गज की हुई छुट्टी

गौरतलब है कि मिचेल जॉनसन ने ऐसी ही कई बातों का खुलासा अपने आत्मकथा “रेजिलेंट” में किया है जो सोमवार को रिलीज हुआ है।

वीडियो: धोनी और कोहली ने जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव

मिचेल जॉनसन की आत्मकथा में कई यादगार घटनाओं का विवरण और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्लैजिंग को लेकर भी कई खिलासे किए गए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement