Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में धोनी ने छुआ 200 का आंकड़ा

चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आईपीएल-8 के क्वालीफायर-1

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2015 • 12:45 PM

नई दिल्ली, 20 मई (CRICKETNMORE) । चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टी-20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आईपीएल-8 के क्वालीफायर-1 में टॉस के लिए मैदान में उतरने के साथ ही धोनी ने टी-20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में अपने 200 मैच पूरे कर लिये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2015 • 12:45 PM

भारत के टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान रहे धोनी टी-20 प्रारूप में कप्तानी के मामले में अन्य सभी कप्तानों से मीलों आगे हैं। धोनी ने 2007 से 2015 के बीच 200 मैचों में विभिन्न टीमों की कमान संभाली। धोनी का कप्तान के रूप में रिकॉर्ड भी बहुत बढ़ियां रहा है। उनके मार्गदर्शन में टीमों ने 199 मैचों में 118 मैच जीते, जबकि 77 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच टाई रहे जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे। इस तरह उनकी नेतृत्व क्षमता में जीत का प्रतिशत 60.40 रहा।

Trending

ट्वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में गौतम गंभीर 119 मैचों के दूसरे स्थान पर है जबकि जॉर्ज बैली 93 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर। डैरेन सैमी 92 मैचों के साथ चौथे स्थान पर है।

एजेंसी 

Advertisement

TAGS
Advertisement