VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट
1 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। भारत ने तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट चटककर इंग्लैंड को पानी पिला दिया।
1 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। भारत ने तीसरे टी- 20 में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट चटककर इंग्लैंड को पानी पिला दिया। एक तरफ जहां चहल जीत के हीरो रहे तो वहीं मैच के शुरुआत में युजवेंद्र से एक ऐसी गलती हो गई जिससे धोनी ने चहल को फटका लगी।
हुआ ये कि चहल की गेंद पर रूट और जेसन रॉय के बीच रन लेने के लिए गलत फहमी हो गई। दोनों बल्लेबाज एक ही छोड़ पर पहुंच गए। यहां पर चहल के पास गेंद थ्रो में पहुंच गई थी लेकिन चहल ने नॉन स्टाइक के तऱफ गेंद ना फेंक कर धोनी के तरफ फेंक दी। यजुवेंद्र चहल ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में अश्विन से कहीं आगे निकले
Trending
यदि चहल थोड़ा सोच कर थ्रो फेंकते तो यकिनन रॉय रन आउट हो जाते। गौरतलब है कि रॉय ने इसके बाद 23 गेंद पर 32 रन की धमाकेदार पारी खेली।
Comedy of Errors #INDvENG pic.twitter.com/sKY9IQEGf8
— Mayank Kapoor (@mayankkapoor78) February 1, 2017