जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भागवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुकर के चाहने वालों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। वे जहां भी जाते हैं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन फैंस की सूची में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। इस बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिन की जमकर तारीफ की है। दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम मन की बात में मास्टर ब्लास्टर की सराहना करते कहा कि व्यक्ति को हमेशा खुद से अपनी तुलना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों से व्यक्ति को कभी तुलना नहीं करनी चाहिए। पीएम ने कहा कि व्यक्ति इससे अच्छा इंसान बनता है।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदहारण देते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर ने 20 सालों से ज्यादा क्रिकेट खेली है और हर बार उन्होंने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है। अपने करियर में वे बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। उनके जीवन की सफलता का यही राज है। उन्होंने कभी भी दसरे के साथ खुद की तुलना नहीं की है, हमेशा खुद से मुकाबला किया है।