Advertisement
Advertisement
Advertisement

आक्रामक खेल ही जीत का सूत्र है : ब्रैंडन मैकुलम

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सह मेजबान न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले

Advertisement
Brendon McCullum
Brendon McCullum ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 20, 2015 • 11:44 AM

नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सह मेजबान न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले से पहले कहा कि मैच में उनकी टीम आक्रामक खेल दिखायेगी क्योंकि यही जीत का सूत्र है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 20, 2015 • 11:44 AM

जरूर प़ढ़ें : सातवीं बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में

Trending


33 वर्षीय मैकुलम ने आज संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि हम अपने खेल का आनंद लें और आक्रामक खेल दिखायें। इससे हमें मैच जीतने में आसानी होगी। यही हमारी जीत का सूत्र है। मेरा मानना है कि हम ऐसी टीम बनें जिसे हराना किसी भी टीम के लिये बहुत मुश्किल हो और मुझे लगता है कि हम उसी राह पर चल रहे हैं।

मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में अभी तक खेले गये सभी छह मैच जीते हैं और अविजित होकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा, जिस तरह का क्रिकेट हम खेल रहे हैं उसने पूरी दुनिया के लोगों और क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया है। पूरी दुनिया की नजर अब हम पर और हमारे खेल पर भी है।’’

मैकुलम ने छह मैचों में 187.59 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक जड़े हैं। वेलिंगटन के मैदान पर ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में 25 गेंदों में 77 रन ठोंके थे।

मैकुलम ने कहा, जाहिर तौर पर जिस तरह की क्रिकेट हमारी टीम के खिलाड़ी खेल रहे हैं, उसने हमें शानदार सफलता दिलायी है। लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि यदि हमारी योजना ठीक और हमारे मुताबिक नहीं साबित होती है तो हम अपने पुराने प्लान ‘बी’ का इस्तेमाल करते हैं।’’ 

अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में कप्तान मैकुलम ने कहा, सभी खिलाड़ी अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहे हैं और टूर्नामेंट में मिली सफलता से सभी के आत्मविश्वास में बढोत्तरी हुई है। हम शनिवार को भी खुलकर और आक्रमक तौर पर खेलने का प्रयास करेंगे और उम्मीद है कि सभी चीजें हमारे प्लान के मुताबिक हों।’’ न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल मुकाबला शनिवार को वेलिंगटन के मैदान पर दो बार की वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज से होना है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement