इस स्टार श्रीलंकाई क्रिकेटर के जीप ने कुचला एक शख्स को, हिरासत में लिए गए ()
20 सितंबर, (CRICKETNMORE)। श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलासेकरा कोलंबो में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नुवान कुलासेकरा पर आरोप है कि कुलासेकरा की जीप ने एक शख्स की जान ले ली। मीडिया में आई खबर के अनुसार इस हादसे में कुलासकेरा के जीप के सामने एक मोटर साइकिल सवार शख्स अनियंत्रित रूप से सामने आ गया जिसके बाद यह भयानक हादसा हो गया।
ये भी देखें- PHOTOS: क्रिकेटर अहमद शहजाद की वाइफ सना मुराद की खूबसूरती को देखकर आप कह उठेगें..वाह
इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस से कुलासेकरा को हिरासत में लिया और घंटो पुछताछ हुई, काफी देर से पुछताछ होने के बाद पुलिस ने कुलासेकरा को छोड़ दिया।