OMG: जेम्स एंडरसन ने जानबूझकर कर मुरली विजय पर किया हमला, VIDEO
27 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर
27 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई थी। टेस्ट मैच में वापसी कर पार्थिव पटेल ने रचा यह अनोखा रिकॉर्ड, बने पहले खिलाड़ी
यह खबर लिखे जाने तक कोहली 20 और पुजारा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Trending
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
टेस्ट मैच के दूसरे दिन तीसरे ओवर में आज एक ऐसी घटना घटी जो बेहद ही बचकाना था। हुआ ये कि एंडरसन पहले सत्र में मुरलू विजय को गेंदबाजी कर रहे थे। आज सुबह पहले सत्र में एंडरसन की एक गेंद को विजय ने रक्षात्मक स्ट्रोक खेला जो सीधे एंडरसन के पास फॉलोथ्रो में गई। एंडरसन ने गेंद को लेकर मुरली विजय पर सीधे तोड़ पर निशाना साध दिया जो सीधे मुरली विजय के पैड पर जा लगी। मुरली जो अपने क्रीच के अंदर ही थे।
क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा
एंडरसन की थ्रो सीधे पैड पर लगी जिसके बाद जेम्स एंडरसन ने तीसरे अंपायर के तरफ देखकर विजय के आउट होने की अपील की।
जेम्स एंडरसन का कहना था कि मुरली स्ट्रोक खेलने के बाद अपने क्रीच से बाहर हैं और मैनें थ्रो फेंककर रन आउट करने की कोशिश की है लेकिन विजय मेरे थ्रो को रोकने के लिए बाधा पहुंचा रहे हैं।
विराट कोहली से पंगा लेना बेन स्टोक्स को पड़ा भारी, ICC ने दी बड़ी सजा
फील्ड अंपायर ने एंडरसन के अपील को मानते हुए तीसरे अंपायर को इसका फैसला लेने के लिए भेजा।
लेकिन तीसरे अंपायर ने इस अपील को नकार दिया.. गौतम गंभीर और शिखर धवन के टीम में वापसी में यह खिलाड़ी बना रोड़ा..
देखिए ये मजेदार वीडियो..
Obstructing the field? Yes or No? Watch all the drama that unfolded in Over No.3 with Anderson's appeal https://t.co/S2J2c0S9nQ #INDvENG pic.twitter.com/0PKK6KpelR
— BCCI (@BCCI) November 27, 2016