PSL में मैच फिक्सिंग के आरोप में नासिर जमशेद पर लगा बैन ()
14 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को एंटी करप्शान कोड तोड़ने के मामले में दोषी करार देते हुए उन पर क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट खेलने पर बैन लगा दिया है।
पाकिस्तान सुपर लीग के चेयरमैन नजम सेठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। इस फैसले से पहले सेठी ने कहा था कि पाकिस्तान सुपर लीग में जिन खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप लगा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शरजील खान औऱ खालिद लतीफ पर हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगा था। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को लीग से निलंबित कर के दुबई से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।