Pat Cummins named Mitchell Starc's replacement for India Tests ()
11 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ तीसरे औऱ चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिंस को टीम में शामिल किया है। स्टार्क दांए पैर में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। 23 वर्षीय कमिंस इस साल की शुरूआत में पीठ में परेशानी के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे थे और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी वापसी हुई है।
कमिंस ने नवंबर 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डैब्यू किया था औऱ इस मुकाबले में 7 विकेट लेकर वह मैन ऑफ द मैच रहे हैं। इसके बाद से अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है।
हाल ही में उन्होंने 6 साल बाद शेफील्ड शील्ड में वापसी करी और साउत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में आठ विकेट चटकाए।