Advertisement

ये दिग्गज खिलाड़ी बना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का हेड कोच

मेलबर्न, 2 जनवरी (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 17 से 22 फरवरी के बीच

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 02, 2017 • 00:56 AM
क्रिकेट आस्ट्रेलिया
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ()
Advertisement

मेलबर्न, 2 जनवरी (CRICKETNMORE): क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 17 से 22 फरवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम में किए दो बड़े बदलाव

इस श्रृंखला का पहला मैच 17 फरवरी को मेलबर्न में, दूसरा मैच 19 फरवरी को विक्टोरिया और तीसरा मैच 22 फरवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच जेसन गिलेस्पी के साथ पोंटिंग टीम का नेतृत्व करेंगे।

Trending


सीए ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि गिलेस्पी, लैंगर और पोंटिंग को भारत के खिलाफ 23 फरवरी से खेले जाने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए साथ लाया गया है।

पोंटिंग ने कहा, "मैंने हमेशा से कहा है कि जब मैं संन्यास लूंगा तो क्रिकेट में फिर से शामिल होना चाहूंगा। इससे बेहतर वापसी क्या हो सकती है? मैं क्रिकेट के अपने सबसे पसंदीदा साथियों के साथ वापसी कर रहा हूं।" मोहम्मद कैफ ने किया सूर्य नमस्कार, फिर ट्विटर पर आए फैन्स के निशाने पर

पोंटिंग ने अपने करियर के दौरान 27,000 से अधिक रन बनाए हैं। पोंटिंग 1999, 2003 और 2007 में विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी रहे।

टी-20 में भी उनका अनुभव शानदार रहा है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था और 2007 और 2009 में टी-20 विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी।

पोंटिंग की नियुक्ति पर सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पेट होवर्ड ने कहा, "यह बेहद अच्छी खबर है कि हमने जस्टिन और जेसन के साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए पोटिंग को कोचिंग टीम में शामिल किया है।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS