Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 10 से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका का ये विस्फोटक बल्लेबाज

हेमिल्टन, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से बाहर होने पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इसकी

Advertisement
Quinton De Kock cleared to play third Test, but out of IPL
Quinton De Kock cleared to play third Test, but out of IPL ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 24, 2017 • 02:57 PM

हेमिल्टन, 24 मार्च (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण से बाहर होने पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, डी कॉक का न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलना तय है। दोनों देशों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से शुरू होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 24, 2017 • 02:57 PM

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, डी कॉक को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोट लगी थी। शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुए स्कैन में चोट की पुष्टि हुई है। उन्हें हेमिल्टन टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति मिली है, लेकिन वह आईपीएल के 10वें संस्करण से बाहर हो गए हैं। 

Trending

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अनुसार, क्विंटन को ठीक होने के लिए कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा और इस कारण बोर्ड ने उन्हें आईपीएल-10 में शामिल न होने का सुझाव दिया है। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "यह एक बड़ा खेल है और क्विंटन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हटाया नहीं जा सकता। मैं तो हमेशा उन्हें अपनी टीम में रखना चाहता हूं। काफी समय से उनकी उंगली में समस्या थी। इस कारण उन्हें विकेटकीपिंग के दौरान कई बार गेंद को पकड़ने में परेशानी आई है। न्यूजीलैंड के ठंडे मौसम के कारण हो सकता है कि उनकी उंगली की समस्या और बढ़ गई हो।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement