Advertisement

डि कॉक का धमाका, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा

1 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की आतिशी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज

Advertisement
साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 01, 2016 • 12:47 PM

1 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की आतिशी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने पहले वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के 294 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने आसानी से 36.2 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 01, 2016 • 12:47 PM

PHOTOS: विराट कोहली और गौतम गंभीर दुश्मन से बने दोस्त, देखे खास तस्वीरें

मैन ऑफ द मैच रहे क्विंटन डि कॉक 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से 178 रन की बेहतरीन पारी खेली।  

Trending

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसका फायदा उठाया और डेविड वॉर्नर (40) और आरोन फिंच (33) की सलामी जोड़ी ने मिलकर 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। वेन पार्नेल ने वॉर्नर का शिकार कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद फेह्लुक्वायो ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (8) को क्लीन बोल्ड किया।

OMG: क्विंटन डि कॉक ने रचा वनडे में हैरतअंगेज रिकॉर्ड, कोहली और डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल बल्लेबाज जॉर्ज बैली रहे जिन्होंने 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा पुछल्ले बल्लेबाज जॉन हैस्टिंग्स ने 51 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भी 31 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनडील फेह्लुक्वायो ने चार, डेल स्टेन ने दो और वेन पार्नेल व इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 294 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। 

BREAKING: अपने चहेते कोहली पर रवि शास्त्री ने किया हमला, निकाली भड़ास

साउथ अफ्रीका के लिए आंदिले फेहलुकवायो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा डेल स्टेन ने 2 औऱ वेन पार्नेल और इमरान ताहिर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

यह भी पढ़ें: अश्विन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया के इस दिग्गज ऑलराउंडर को छोड़ा पीछे

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत बेहतरीन रही। कॉक और रोसो की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 17.1 ओवर में 145 रन की बड़ी साझेदारी करी और मैच साउथ अफ्रीका के पाले में डाल दिया। रोसो ने 45 गेंदों में 10 चौके व एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान डु प्लेसिस ने भी 26 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए। लेकिन स्कॉट बौलेंड ने तीन और स्पिनर एडम जाप्मा ने एक विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

TAGS
Advertisement