Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने अश्विन को इस मामले में पछाड़कर वर्ल्ड को किया हैरान

28दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान और यूएई के बीच हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच सितंबर में हुई सीरीज के बाद बड़ी टीमों के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 28, 2016 • 00:44 AM
अफ़ग़ानिस्तान,  राशिद खान ने स्टार स्पिनर अश्विन को इस मामले में पछाड़कर वर्ल्
अफ़ग़ानिस्तान, राशिद खान ने स्टार स्पिनर अश्विन को इस मामले में पछाड़कर वर्ल् ()
Advertisement

28दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान और यूएई के बीच हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच सितंबर में हुई सीरीज के बाद बड़ी टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। जिसके चलते छोटी टीमों को काफी फायदा हुआ है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एमएस धोनी कराएगें शिखर धवन की वापसी..

Trending


अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुँच गए हैं। यूएई के खिलाफ तीन मैचों में 6 विकेट लेने के चलते राशिद को रैकिंग में 1 स्थान का फायदा हुआ है।  लेकिन राशिद के टॉप 10 में आने से अफ़ग़ानिस्तान के ही मोहम्मद नबी टॉप 10 से बाहर हो गए।

OMG: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने भारत के फैन्स को दिया झटका, कोहली को बताया औसत बल्लेबाज

टी20 रैकिंग में टॉप पर साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर पहले, भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे, वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री तीसरे और पाकिस्तान के इमाद वसीम चौथे स्थान पर मौजूद हैं। रैंकिंग में भारत की तरफ से टॉप 50 में रविन्द्र जडेजा (21वें) और आशीष नेहरा (26वें) शामिल हैं।

आईसीसी टी20 रैकिंग

रैंक गेंदबाज देश प्वाइंट्स
1 इमरान ताहिर साउथ अफ्रीका 740
2 जसप्रीत बुमराह भारत  735
3 सैमुएल बद्री वेस्टइंडीज 723
4 इमाद वसीम पाकिस्तान 718
5 राशिद खान अफगानिस्तान 706
6 अश्विन भारत 684
7 जेम्स फॉकनर ऑस्ट्रेलिया 672
8 काइल एबोट साउथ अफ्रीका 671
9 एडम मिल्न न्यूजीलैंड 655
10 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 653
x x x x


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS