Advertisement

अश्विन ने भारत के तरफ से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉ़र्ड बनाया

6 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। आज मोहाली में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट

Advertisement
अश्विन ने भारत के तरफ से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉ़र्ड बनाया
अश्विन ने भारत के तरफ से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉ़र्ड बनाया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2015 • 08:58 AM

6 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। आज मोहाली में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के रविचंद्रन अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने 150 टेस्ट विकेट केवल 29 टेस्ट मैच में पूरे किए जो भारत के तरफ से सबसे कम टेस्ट मैच खेलकर 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2015 • 08:58 AM

तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन चौथे गेंदबाज भी बन गए जिन्होंने सबसे तेजी से 150 विकेट झटके हैं। अश्विन से पहले वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज से 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज सिडनी बार्नेस के नाम हैं जिन्होंने 24 टेस्ट मैच में 150 विकट झटके थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार युनुस के नाम हैं जिन्होंने 27 टेस्ट में इस हैरत भरे आंकड़े पर अपने नाम की मोहर लगाई हुई है।

Trending

तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लेग ब्रेक गेंदबाज क्लैरी ग्रिमेट हैं जिन्होंने 150 टेस्ट विकेट 28 टेस्ट में पूरे किए थे। अश्विन के इस रिकॉर्ड में वर्ल्ड के 3 और गेंदबाज हैं जिन्होंने 29 टेस्ट मैच खेलकर 150 टेस्ट विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के ह्यूग टायफिएल्ड, इंग्लैंड के इयन बॉथम , साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन के साथ पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने 29 टेस्ट मैच खेलकर 150 टेस्ट विकेट लिए थे।

वहीं भारत की बात कि जाए तो कुंबले ने 150 टेस्ट विकेट लेने में 34 टेस्ट मैच खेले थे तो वहीं प्रसन्ना ने भी टेस्ट में 150 विकेट चटकाने में 34 टेस्ट मैच खेले थे। इस क्लब में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि बॉल ऑफ द सेंचुरी करने वाले शेन वार्न ने 150 टेस्ट विकेट लेने में 31 टेस्ट मैच खेले थे तो वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को 150 टेस्ट विकेट तक पहुंचने में 36 टेस्ट मैच लगे थे।

गौरतलब है कि आर. अश्विन ने 6 नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था औऱ अब तक एक पारी में 5 विकेट 13 बार ले चुके हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement