दुबई, 31 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कई महीनों के अंतराल के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को हटा कर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। BREAKING: युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ हुआ ये बेहद ही घटिया हरकत।
स्टेन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका ने यह टेस्ट मैच 204 रनों से अपने नाम किया।
स्टेन कुल 26 बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने इस मैच में 99 रन देकर कुल आठ विकेट अपने नाम किए।