4 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर कुछ भी पोस्ट करते हैं वो क्रिकेट फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। आज भी सहवाग ने ट्विटर कुछ ऐसा किया जिसे क्रिकेट फैन्स चर्चा किए बिना नहीं रह पा रहे है। कुइंटन दे कोक्क ने डीविलियर्स के इस रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में मचाया हड़कंप
आज दिल्ली में वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मिले। मिलने के बाद सहवाग ने ट्विटर पर सचिन के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा “ भगवान जी के दर्शन हुए दिल्ली में”.. इसके बाद सचिन ने तुरंत ही सहवाग को जबाव देते हुए लिखा की थोड़ी देर और रूक जाता तो मैं यह फोटो पोस्ट कर लेता। वैसे हमेशा तुमसे मिलकर खुशी होती है।
इसके जबाव में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा कि” हमेशा से जल्दी में रहा हूं भगवान जी। आपसे मिलने के बाद खुशी सिर्फ मिलने वालो को मिलती है।“