Advertisement
Advertisement
Advertisement

जब सचिन तेंदुलकर का सामना हुआ मौत से

24 जुलाई, (CRICKETNMORE)। बीते 20 जुलाई बुधवार को भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने मुंबई रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई दो योजनाओं, यात्री को सुरक्षा संदेश पहुंचाने (एसएमईईपी) और बी-सेफ के उद्घाटन समारोह में एक खास बात का खुलासा

Advertisement
जब सचिन का सामना हुआ मौत से
जब सचिन का सामना हुआ मौत से ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 24, 2016 • 10:58 PM

24 जुलाई, (CRICKETNMORE)। बीते 20 जुलाई बुधवार को भारत के महान सचिन तेंदुलकर ने मुंबई रेलवे पुलिस द्वारा शुरू की गई दो योजनाओं, यात्री को सुरक्षा संदेश पहुंचाने (एसएमईईपी) और बी-सेफ के उद्घाटन समारोह में एक खास बात का खुलासा किया है। उस समारोह ने सचिन ने अपने स्कूल के दिनों में घटी एक डरावने घटने के बारे में बताया। सचिन ने बताया कि मैं जब ग्यारह साल का था तो  रेल में सफर करना शुरु कर दिया था। मैं अपने सफऱ में अपना किट बैग भी रखता था। रेल में भीड़ होने के कारण मैं भी धक्के खुब खाया हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 24, 2016 • 10:58 PM

उन्होंने आगे इस घटना के बारे में कहा कि एक दिन में विले पार्ले से अपने दोस्त के यहां गया था। हमारे ग्रुप में कम से कम 5- 6 लड़के होते थे। हम लोगें ने सुबह वहां क्रिकेट का अभ्यास किया और फिर हमने लंच करके फिल्म भी देखी। सहवाग ने मोहम्मद शमी को दिया ये नया नाम..

Trending

फिल्म देखने के बाद हमें फिर से अभ्यास करने के लिए जाना था लेकिन तय समय से बचने के लिए हम लोगों ने रेल पटरी को पार करना उचित समझा। रेल पटरी पार कर हम लोगों दादर की रेल पर चढ़ गए। इसके बाद सचिन ने कहा कि जिस वक्त हम रेल पटरी क्रोस कर रहे थे तो हमें अभास हुआ कि रेल काफी तेजी से हमारी ओर आ रही है। हम लोगो के लिए यह एहसास करना काफी डरावना था। इयान चैपल ने कोहली पर साधा निशाना, कहा कमजोर खिलाड़ी है

इस घटना के बाद मैंने कभी भी पैदल पटरी पार करने की जरूरत नहीं की। इस डरावने वाले एहसास के शेयर करने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि मैं उन लोगों से अनुरोंध करता हूं कि वो रेल की पटरी पर ना बैठे और ना हीं रेल पटरी को पैदल पार करे।

Advertisement

TAGS
Advertisement