सितंबर 08, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने घर में गणेश चतुर्थी पर्व को मनाया। सचिन की इस खुशी की शोभा बढाने के लिए पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स और भारत के हरफनमौला क्रिकेट युवराज सिंह भी मौजूद थे। सचिन ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने फैंस को दुविधा में डाल दिया। गौतम गंभीर की टीम ने किया कमाल, दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे।
मास्टर ब्लास्टर ने जोंटी रोड्स की एक तस्वीर ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए अपने फैंस से पूछा कि अंदाजा लगाइए गणपति का आशीर्वाद कौन ले रहा है।
Guess who dropped by to seek Bappa's blessings today!!?? #GaneshChaturthi pic.twitter.com/h1OSIGKhIe
— sachin tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2016
इसके तुरन्त बाद फैंस ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि अखिर में ये शख्स है कौन? किसी ने जोंटी रोड्स को रिकी पोंटिंग बताया तो वहीं किसी ने सौरभ गांगुली। कुछ फैंस ने मस्ती लेते हुए सचिन से ये भी पूछ डाला कि आपके पूराने दोस्त विनोद कांबली को बुलाना भूल गए क्या। दिलीप ट्राफ्री: हिटमैन और गब्बर का फाइनल में दिखेगा कमाल, कोहली बाहर।