OMG: जीत के बाद सहवाग ने दिया नेहरा और बुमराह को नया नाम
जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। भारत की ओऱ से 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने
जनवरी 29, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): टीम इंडिया ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हरा दिया। भारत की ओऱ से 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई। सचिन के फैंस की सूची में जुड़ा एक और बड़ा नाम, जरूर जाने
भारतीय टीम ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से खेलप्रेमियों को खुश कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मैच के बाद टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने टीम इंडिया के दो अहम सदस्यों की तुलना टेनिस जगत के दिग्गजों के साथ कर दी।
Trending
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नेहरा का नाम लेते हुए उन्हें आशीष नेहरा फेडरर कहकर संबोधित किया तो वहीं जसप्रीत बुमराह को बुमराह नडाल कहकर पुकारा।
गौरतलब है स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीतकर इतिहास लिख दिया। फेडरर ने आज खेले गए खिताबी मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को 6-4, 3-6, 6-1, 3-6, 6-3 से मात देकर मेलबर्न में पांचवीं बार खिताबी जीत दर्ज की।
आपको बता दे कि भारत की जीत के हीरो रहे आखिरी ओवर में आए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। उन्होंने इस ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए जरूरी आठ रन नहीं बनाने दिए और भारत को जीत दिलाई। दूसरे टी- 20 में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
आशीष नेहरा ने लगातार दो गेंदों पर दोनों सलामी बल्लेबाजों सैम बिलिंग्स (12) और जेसन रॉय (10) को पवेलियन की राह दिखा दी।