25 फरवरी, एंटीगा (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने पहला टेस्ट मैच जीतकर कमाल कर दिया है। भारत ने एशिया के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को क्रिकेट के दिग्गज बधाई दे रहे हैं। एक तरफ जहां सचिन ने भारत की शानदार जीत पर कप्तान कोहली के साथ – साथ अश्विन को जीत की बधाई ट्विट के जरिए दी। लेकिन ट्विटर के किंग बन गए सहवाग ने भारत की जीत पर एक बार फिर से दिल खोलकर बधाई दी है। लेकिन अपने बधाई में जिस तरह से सहवाग ने अश्विन के बारे में मैसेज किया वो क्रिकेट प्रेमियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
सहवाग ने अश्विन के बारे में ट्विट करते हुए कहा है कि जब आपको पास अश्विन जैसे खिलाड़ी हो तो आप जीत के साथ – साथ ऐश भी कर सकते हैं। उन्होंने ने लिखा कि आपको मुबारक हो इस शानदार जीत के लिए। जब सचिन तेंदुलकर का सामना हुआ मौत से
इसके जबाव में अश्विन ने सहवाग के इस मैसेज पर जबाव भी उसी अंदाज में दिया। अश्विन ने रिप्लाई करते हुए कहा – धन्यवाद वीरु पा, ऐसा लग रहा है कि आप ट्विटर पर भी धमाकेदार पारी खेल रहे हैं।।