शोएब अख्तर और समीना बेग इमेज ()
अक्टूबर 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर एक ट्वीट किया जो उनके फैंस के पल्ले नहीं पड़ा। शोएब ने ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके साथ समीना बेग नजर आ रहीं हैं। PHOTOS: नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएगें
समीना बेग पहली पाकिस्तानी महिला है जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ाई की है।
शोएब ने ट्वीट कर लिखा- ' ऑनर ऑफ मीटिंग द फर्स्ट लेडी ऑफ पाकिस्तान व्हू कंसर्न माउंट एवरेस्ट विद हर शेयर विल प्राउड ऑफ यू समीना...लाइक द व्होल कंट्री।'