भारतीय कप्तान के लिए गांगुली की ख्वाहिश हुई पूरी
जनवरी 05, नई दिल्ली (CRICKETNMORES): भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपनी कप्तानी से इस्तिफा देकर सबको चौंका दिया। लेकिन धोनी ऐसा फैसला ले सकते हैं इसकी भनक पूर्व कप्तान सौरव
जनवरी 05, नई दिल्ली (CRICKETNMORES): भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतम कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को अपनी कप्तानी से इस्तिफा देकर सबको चौंका दिया। लेकिन धोनी ऐसा फैसला ले सकते हैं इसकी भनक पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लग गई थी।
गांगुली ने 20 दिसंबर को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि युवा कप्तान विराट कोहली अपने प्रदर्शन और कप्तानी के दम पर हर तरफ छाए हुए हैं । उनकी कप्तानी में टीम को लगातार सफलता मिल रही है। जिससे वनडे और टी-20 के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी खतरे में दिख रही है। स्टीव वॉ ने भारत दौरे के लिए इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल किए जाने को लेकर दिया अपना समर्थन
Trending
आपको बता दे कि गांगुली ने कहा था विराट कोहली के परफॉर्मेंस से लगातार धोनी पर दवाब बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा था कि जब से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है तबसे टीम के प्रदर्शन का स्तर बढ़ा है।
गांगुली के मुताबिक विराट कोहली की कप्तानी में मिल रही लगातार सक्सेस टीम के सिलेक्टर्स पर उन्हें वनडे कप्तान बनाने का दवाब बढ़ा सकती है। दादा ने हालांकि कहा था कि विराट जरूर वनडे कप्तान बनेंगे, लेकिन अभी उन्हें ये जिम्मेदारी देना कहीं न कहीं जल्दबाजी होगी। महेन्द्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी से लिया संन्यास
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे और टी-20 के लिए भारतीय टीमों की घोषणा शुक्रवार को होगी। ऐसे अहम समय पर अचानक महेन्द्र सिंह धोनी का कप्तानी से इस्तिफा दे देना सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी कप्तानी के दबाव से हटकर कहीं न कहीं अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन को और उम्दा बनाना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे और टी-20 से पहले ये अहम फैसला लिया। हालांकि वे इस सीरीज के दौरान टीम में बने रहेंगे।
अब जब धोनी ने वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी से संन्यास ले लिया है तो ऐसा में विराट कोहली को तीनों फॉर्मेंट का कप्तान बनना तय है। कप्तानी पद से हटने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन ने माही के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जो कीर्तिमान बनाए हैं वो असाधारण है। माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में फतह हांसिल कर इतिहास रच दिया था। वहीं टेस्ट में भी धोनी ने पहली बार टीम को नं. 1 की कुर्सी पर बैठाया। धोनी भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी के सभी आयोजनों में टीम को जीत दिलाई है। धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया को साल 2013 के चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत मिली थी।