Advertisement

साउथ अफ्रीका ने आखिरी वन डे में वेस्टइंडीज को 131 रनों से हराया

हाशिम अमला और रिली रोसोयू के शतकों की मदद से साउथ अफ्रीका ने पांचवें और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच में आज वेस्टइंडीज को 131

Advertisement
Hashim Amla
Hashim Amla ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:13 AM

सेंचुरियन/नई दिल्ली, 29 जनवरी (CRICKETNMORE)) । हाशिम अमला और रिली रोसोयू के शतकों की मदद से साउथ अफ्रीका ने पांचवें और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच में आज वेस्टइंडीज को 131 रन से हरा दिया। अमला ने 133 रन बनाये जबकि रोसोयू ने 132 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने बारिश के कारण 42 ओवर तक सीमित मैच में पांच विकेट पर 361 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 230 रन पर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज वेन परनेल ने 42 रन देकर चार विकेट लिये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:13 AM

जरूर पढ़ें ⇒ न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार

Trending


इस जीत से साउथ अफ्रीका ने सीरीज 4–1 से जीत ली। अमला और रोसोयू ने वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए तीसरे विकेट के लिये 247 रन की साझेदारी करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने जोहानिसबर्ग में दूसरे मैच में भी शतक जमाया था जिसके बाद एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था। अमला ने अपनी 105 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाये। वहीं रोसोयू ने 83 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और आठ छक्के जड़े।

(एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement