साउथ अफ्रीका ने वनडे में 5वीं बार हासिल किया 400 का आंकड़ा, भारत की करी बराबरी
साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में भारत के बेहद ही असमान्य रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कैनबरा में हुए
3 मार्च/कैनबरा/ (Cricketnmore) साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में भारत के बेहद ही असमान्य रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कैनबरा में हुए मैच में साउथ अफ्रीका के टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 4 विकेट पर 411 रन बनाकर भारत का वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन (413/5Vs बरमूडा,2007 ) बनानें के रिकॉर्ड से केवल 2 रन पीछे रह गई पर एक मामले में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत की बराबरी कर ली है।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में 14 बार ऐसा हुआ है जब 400 या 400 से ज्यादा रन बने हैं। जिसमें 5 बार भारत ने इस असमान्य आंकड़े को हासिल किया है। आयरलैंड के खिलाफ 400 रनों का आंकड़ा हासिल करते ही साउथ अफ्रीका की टीम भी वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाली टीम हो गई है। अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीम संयुक्त रूप से इस उपलब्धी को पाने वाली टीम है।
Trending
जरूर पढ़े⇒भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से कतई हैरान नहीं हूं : रवि शास्त्री
400 रनों के आंकड़े को पाने वाली टीमों में इन दोनों टीमों के अलावा श्रीलंका की टीम ने 2 बार तो ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड की टीम ने 1- 1 बार इस कारनामें को अंजाम दिया है।
वनडे क्रिकेट में 400 रन बनानें वाली टीम:
1.श्रीलंका: 443/9 (50 ओवर्स) Vs निदरलैंड - 4 जुलाई 2006
2.साउथ अफ्रीका:439/2( 50 ओवर्स) Vs वेस्टइंडीज- 18 जनवरी 2015
3.साउथ अफ्रीका:438/9( 49.5 ओवर्स) Vs ऑस्ट्रेलिया- 12 मार्च 2006
4.ऑस्ट्रेलिया: 434/4(50.0 ओवर्स) Vs साउथ अफ्रीका -12 मार्च 2006
5.साउथ अफ्रीका: 418/5(50.0 ओवर्स) Vs जिम्बाब्वे -20 सितंबर 2006
6. भारत : 418/5(50.0 ओवर्स) Vs वेस्टइंडीज- 8 दिसंबर 2011
7.भारत:414/7(50.0 ओवर्स) Vs श्रींलंका-15 दिसंबर 2009
8.भारत:413/5(50.0 ओवर्स) Vs बरमूडा-19 मार्च 2007
9.श्रीलंका:411/8( 50.0 ओवर्स) Vs भारत -15 दिसंबर 2009
10.साउथ अफ्रीका: 411/4(50.0 ओवर्स) Vs आयरलैंड -3 मार्च 2015
11.साउथ अफ्रीका: 408/5(50.0 ओवर्स) Vs वेस्टइंडीज-27 फरवरी 2015
12.भारत:404/5(50.0 ओवर्स) Vs श्रीलंका-13 नवंबर 2014
13.न्यूजीलैंड: 402/2 (50.0 ओवर्स) Vs आयरलैंड-1 जुलाई 2008
14.भारत:401/3 (50.0 ओवर्स) Vs साउथ अफ्रीका-24 फरवरी 2010
विशाल कुमार (Cricketnmore)