Advertisement

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है

15 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाया। स्मिथ के करियर का 15वां शतक है। स्मिथ ने  44 टेस्ट मैच की 80 पारियों में जमाया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 15, 2016 • 15:52 PM
स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है
स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है ()
Advertisement

15 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जमाया। स्मिथ के करियर का 15वां शतक है। स्मिथ ने  44 टेस्ट मैच की 80 पारियों में जमाया है। आपको बता दें कि स्मिथ ने टेस्ट करियर में 4000 रन बना लिए हैं स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ऐसा करने वाले 26वें बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने ऐसा कारनामा केवल 27 साल और 73 दिन में किए हैं। ऐसा कर स्मिथ ने पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टेस्ट में टीम इंडिया ऐसे बनेगी नंबर 1, देखें पाकिस्तान कैसे दे रहा है टक्कर

रिकी पोटिंग अपने टेस्ट करियर में 4000 रन 27 साल और 338 दिन में पूरे किए है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में जिन्होंने 4000 टेस्ट रन सबसे कम उम्र में पूरे किए थे वो बल्लेबाज कोई और नहीं भारत के महान सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने इस कारनामें को  24 साल और 224 दिन में पूरे किए थे। धोनी ने खोला श्रीसंत के बारे में ये सनसनीखेज राज जिसे जानकर आपको लगेगा झटका

Trending


स्टीव स्मिथ ने अपने 4000 रन बनानें में 80 पारियां खेली। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 4000 रन सबसे कम पारियों में बनानें वाले स्मिथ तीसरे कंगारु बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर और कोई नहीं डॉन ब्रैडमैन हैं जिनके नाम 48 पारियों में 4000 टेस्ट रन हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं जिन्होंने 77 पारियों में इस कारनामें को अंजाम दिया था। ब्रेकिंग न्यूज: हिट मैन रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, इस खबर से फैन्स होगें निराश

यहां जानिए वर्ल्ड के ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने 4000 टेस्ट रन सबसे तेजी से बनाए हैं..

सबसे तेजी से समग्र 4,000 टेस्ट (पारी) के द्वारा चलाता है

डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 48 पारियों

हरबर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) - 68 पारियों

एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) - 71 पारियों

विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) - 71 पारियों  भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच होगा मुकाबला

भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 4000 रन बनानें का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने 79 पारियों में 4000 टेस्ट रन बनाए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर महान सुनिल गावस्कर हैं जिन्होंने 81 पारियों में इस खास क्लब में शामिल हुए थे। क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को 4000 टेस्ट रन बनानें में 86 पारियां खेलनी पड़ी थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS