लाइव मैच के दौरान कोहली का चहेता खिलाड़ी हुआ मैदान से बाहर, भारत को लगा झटका ()
9 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में एक तरफ जहां कोहली एंड कंपनी को जो रूट ने शतक जमाकर जोरदार झटका दिया है तो वहीं भारत के तेज गेंदबाज जो रूट चोट खाकर मैदान से बाहर चले गए हैं। विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर पार्टी में, पूरी टीम इंडिया रही मौजूद
आपको बता दें कि जो रूट को गेंदबाजी करने के दौरान पैरों में मोच खा बैठे जिसके बाद मोहम्मद शमी को मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
आपको बता दें कि 9. 1 ओवर तक गेंदबाजी करते हुए मोहम्मज शमी ने 28 रन खर्च किए हैं। अब जब चाय के बाद भारत की टीम नए गेंद के साथ इंग्लैंड टीम पर हमला करेगी तो कोहली को मोहम्मद शमी की कमी साफ झलकने वाली है।