23 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4- 0 से हराकर इतिहास लिख दिया। कोहली की कप्तानी में भारत ने ना सिर्फ न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया बल्कि वेस्टइंडीज में जातक टेस्ट सीरीज जीतकर कमाल का खेल दिखाया है। इस साल कोहली एंड कपंनी की टीम ने अपने खेले गए 11 टेस्ट मैच में किसी टेस्ट मैच में हार का स्वाद नहीं चखा है जो एक शानदार रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर
हालांकि कोहली के शानदार टेस्ट कप्तानी के बाद भी आईसीसी ने विराट को अपनी टेस्ट टीम में जगह नहीं दी जो थोड़ा हैरान करने वाला है। गौरतलब है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2016 में लगभग 75 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं।
अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान
साल 2016 में कोहली ने 12 टेस्ट मैच में 75.93 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1215 रन जमाए जिसमें कोहली ने 4 शतक और 2 हाफ सेंचुरी बनाकर शानदार परफॉर्मेसं किया। कोहली ने जो 4 शतक जमाए उसमें 3 शतक को विराट दोहरा शतक में तब्दील करने में सफल रहे जो बेहद ही कमाल की बात है।