Advertisement

खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार

23 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4- 0 से हराकर इतिहास लिख दिया। कोहली की कप्तानी में भारत ने ना सिर्फ न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 23, 2016 • 16:09 PM
खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार
खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार ()
Advertisement

23 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।  इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4- 0 से हराकर इतिहास लिख दिया। कोहली की कप्तानी में भारत ने ना सिर्फ न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया बल्कि वेस्टइंडीज में जातक टेस्ट सीरीज जीतकर कमाल का खेल दिखाया है। इस साल कोहली एंड कपंनी की टीम ने अपने खेले गए 11 टेस्ट मैच में किसी टेस्ट मैच में हार का स्वाद नहीं चखा है जो एक शानदार रिकॉर्ड है।

टीम इंडिया को झटका, ये बड़ा गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज से बाहर

हालांकि कोहली के शानदार टेस्ट कप्तानी के बाद भी आईसीसी ने विराट को अपनी टेस्ट टीम में जगह नहीं दी जो थोड़ा हैरान करने वाला है। गौरतलब है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2016 में लगभग 75 की शानदार औसत के साथ रन बनाए हैं।

Trending


अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट टेस्ट कप्तान

साल 2016 में कोहली ने 12 टेस्ट मैच में 75.93 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1215 रन जमाए जिसमें कोहली ने 4 शतक और 2 हाफ सेंचुरी बनाकर शानदार परफॉर्मेसं किया।  कोहली ने जो 4 शतक जमाए उसमें 3 शतक को विराट दोहरा शतक में तब्दील करने में सफल रहे जो बेहद ही कमाल की बात है।

वैसे आईसीसी ने यह खिताब सितंबर 2015 से लेकर सितंबर 2016 के बीच के परफॉर्मेंस को देखकर लिया है। इस दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8 मैचों में केवल 451 रन ही बना पाए थे। यही कारण है कि आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट टीम से दरकिनार कर दिया है।

साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट में विराट से ज्यादा सिर्फ 3 बल्लेबाज ही बना पाए हैं। इतना ही नहीं कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सचिन और द्रविड़ की बराबरी कर ली। बला की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा

सचिन और राहुल ने कप्तान के तौर पर 1 दफा टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज जीतने में सफल रहे। वैसे भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वाधिक बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने का खिताब अजहर और कपिल देव ने 2 दफा जीता है। BREAKING: वनडे में कोहली के नेतृत्व में खेलगें धोनी

इन सबके बावजूद कोहली को आईसीसी ने टेस्ट टीम के लायक नहीं समझा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS