भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम की जान जो रूट के बीच साल 2016 में रनों का राजा बनने की होड़ लगी हुई है। इस साल कोहली टेस्ट में दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी उनका शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट औऱ उनके बीच नंबर 1 बनने के लिए टक्कर लगातार जारी है। रनों की इस रेस में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ समेत श्रीलंका के दिनेश चांदीमल भी शामिल हैं। लेकिन इन कोहली औऱ रूट के मुकाबले यह तीनों अभी पीछे हैं।
9 नवंबर से इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरूआत हो रही है जिसके बाद कोहली औऱ रूट के बीच का यह घमासान और बढ़ जाएगा। आइए एक नजर डालते हैं साल 2016 में रनों का राजा बनने की होड़ पर शामिल इन क्रिकेटरों के आंकड़ों पर।
(नोट: यह आंकड़े 26 अक्टूबर 2016 तक के हैं)




