Advertisement

डी विलियर्स और कोहली ने मिलकर बनाए विराट रिकॉर्ड्स

मई 14, बेंगलुरू (CRICKETNMORE): टॉस हारकर बल्लेबाज करने उतरी आऱसीबी की टीम ने एबी डी विलियर्स और विराट कोहली के शानदार शतकों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल के इतिहास

Advertisement
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 06:58 PM

मई 14, बेंगलुरू (CRICKETNMORE): टॉस हारकर बल्लेबाज करने उतरी आऱसीबी की टीम ने एबी डी विलियर्स और विराट कोहली के शानदार शतकों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इसके अलावा इस मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड्स बने। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 06:58 PM

# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ 144 रन से जीत दर्ज करी, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।  इससे पहले केकेआर ने 140 रनों से आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

Trending

# गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डी विलियर्स ( 52 गेंदों में 129 रन) औऱ कप्तान विराट कोहली (55 गेंदों पर 109 रन) ने एतेहासिक पारी खेली। आईपीएल के 9 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही मैच में एक ही टीम के किसी दो बल्लेबाजों ने शतक जमाया हो।

# आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 55 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये रिकॉर्ड है आईपीएल के एक सीजन में तीन शतक जमाने का। इस से पहले कोई खिलाड़ी यह कारनामा नही कर पाया है।

# एबी डी विलियर्स औऱ विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी विकेट के सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने पार्टनरशिप के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 2015 में इन दोनों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 215 रन की साझेदारी की थी।

#  डी विलियर्स औऱ विराट कोहली को जोड़ी ने मिलकर आखिरी 5 ओवरों में 112 रन जोड़े जो T20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है। T20 में कोई भी टीम आखिरी 5 ओवर में 100 रन से ज्यादा नही बना पाई है। इससे पहले आईपीएल में आखिरी पांच ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के नाम ही था। आईपीएल 2015 में इसी जोड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी 5 ओवर में 88 रन बनाए थे।   

# एबी डी विलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ खेली पारी में 12 छक्के जड़े। जो एक आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं। 

# बेशक आज के मुकाबले में गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई हो लेकिन प्रवीन कुमार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रवीन कुमार 1000 डॉट गेंद करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

# एबी डी विलियर्स आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ही यह कमाल कर पाए हैं। 

# एबी डी विलियर्स ने आज एक औऱ कीर्तिमान बनाया है। डी वीलियर्स ने T20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। 

 

सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement