18 मई , बेंगलुरु(CRICKETNMORE)। आईपीएल सीजन 9 में खेले गए 50वें मैच में कोहली ने एक बार फिर से कमाल करते हुए आईपीएल 2016 में 4 शतक जमाकर नया इतिहास लिख दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने केवल 47 गेंद पर शतक जमा दिया। कोहली ने आज के मैच में 50 गेंद पर 113 रन जमाए और साथ ही अपनी इस विस्फोटक पारी मे कोहली ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए।
इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने अबतक आईपीएल में कुल 136 आईपीएल मैच में 130.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 4002 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 24 अर्धशत शामिल है। इसके अलावा विराट आईपीएल में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
कोहली ने सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रैना ने अबतक आईपीएल में कुल 3985 रन बनाए हैं। रैना ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 26 अर्धशतक जमाए हैं।