विराट कोहली बने टेस्ट में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान ()
12 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट हो गए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया खुलासा, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
67 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई भारतीय भारतीय टेस्ट कप्तान हिट विकेट आउट हुआ हो। इससे पहले जनवरी 1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जॉन ट्रिम की गेंद पर लाला अमरनाथ हिट विकेट आउट हुए थे।
Opps Unluck @imVkohli . Hit Wicket Out
— Amar Kumar (@Amar4you) November 12, 2016
Source :- SS#India #HitWicket #Kohli #England #test #IndvsEng @vbhagat123 pic.twitter.com/E3XUSULcd7