SL vs ENG: आदिल रशीद इतिहास रचने से 5 विकेट दूर, इंग्लैंड का कोई स्पिनर नहीं बना सका ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) के पास मंगलवार (27 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
आदिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के 313 मैच की 315 पारियों में 445 विकेट लिए हैं। अगर वह 5 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
वहीं इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह इंग्लैंड के पहले स्पिनर बनेंगे।