भारत बनाम श्रीलंका ()
मुंबई, 18 जुलाई (CRICKETNMORE)| नए कोचिंग स्टाफ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर टीम अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में खेलेगी। टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। दौरे का अंत कोलंबों में टी-20 मैच के साथ होगा।
चोटिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई में चोट के कारण इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में जगह मिली है।
यह दौरा रवि शास्त्री के मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ पहला दौरा होगा। शास्त्री को हाल ही में टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। वहीं मंगलवार को गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण के नाम पर मुहर लग गई है। वह इस दौरे पर एक बार फिर टीम के साथ होंगे।