IND vs WI: कप्तान विराट कोहली ने इसे ठहराया वेस्टइंडीज से मिली हार का दोषी
नार्थ साउंड (एंटिगा), 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में मिली 11 रनों से करीबी हार का ठीकर भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है। कोहली ने कहा है कि बल्लेबाजों ने टीम
नार्थ साउंड (एंटिगा), 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| विंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में मिली 11 रनों से करीबी हार का ठीकर भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है। कोहली ने कहा है कि बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया और खराब तथा गलत शॉट चयन के कारण टीम को हार मिली है।
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विंडीज को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 189 रनों पर सीमित कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और टीम 178 रनों पर ही सिमट गई।
Trending
कोहली ने कहा किह, "हमने अच्छी गेंदबाजी की और विंडीज को 189 रनों पर रोक दिया, लेकिन हमारे बल्लेबाजों का शॉट चयन अच्छा नहीं रहा। हमने अहम समय पर अहम विकेट खोए। आपको मैच में लय बनाए रखनी होती है।" ये भी पढ़ें: अंजिक्या रहाणे ने वेस्टइंडीज में बनाया वो रिकॉर्ड, जो सचिन और कोहली भी नहीं बना सके
मैच के बाद कोहली ने कहा, "इसका श्रेय विंडीज के गेंदबाजों को जाता है, उन खाली गेंदों को जाता है जिनके कारण गलतियां हुईं। पिच में भी दोहारी तेजी थी, इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि पिच में कुछ और था। हम इस मैच में बल्ले से कुछ नहीं कर पाए। हमें अब इसे पीछे छोड़कर अगले मैच में वापसी करनी होगी।"
अजिंक्य रहाणे और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों में से कोई और दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। हालांकि इन दोनों ने बेहद धीमा खेल दिखाया। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए धोनी ने बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड