विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट से पहले लगा बड़ा झटका
14 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बुरी खबर आई है। सोमवार को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग जारी की जिसमें विराट कोहली
14 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए बुरी खबर आई है। सोमवार को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग जारी की जिसमें विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज औऱ कप्तान विलियमसन फैब 4 के रूट औऱ कोहली को पछाड़कर टेस्ट बल्लेबाजों के रैकिंग में 869 पॉइंट्स के साथ नंबर 2 पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खत्म हुए डुनेडिन टेस्ट मैच में विलियमसन ने 130 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक जड़ा था।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 936 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 के स्थान पर बरकरार है।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट 848 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आईसीसी का जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के कप्तान कोहली को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो 847 अंको के साथ चौथे स्थान पर जा पहुंचे है। कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले दो टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण ये नुकसान उठाना पड़ा है।
कोहली के अलावा भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 793 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर हैं।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे