भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल 20-ओवर क्रिकेट में इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एशिया कप से लेकर अब तक उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिससे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारतीय टीम से संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को ओपनर के तौर पर फिर से सोचने के लिए कहा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान, कैफ ने बताया कि गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में किस तरह से आउट हो रहे हैं। इसके अलावा, उनका मानना है कि कई बार फेल होने के बावजूद, मैनेजमेंट उप-कप्तान का साथ दे रहा है, लेकिन असल में, गिल की जगह सैमसन को टीम में वापस आना चाहिए, क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।
कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा,“देखिए वो कैसे आउट हो रहा है, स्लिप में कैच आउट, आगे बढ़कर मिसटाइम करना, अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करना और कैच आउट हो जाना। उसने सब कुछ ट्राई कर लिया है। मुझे लगता है कि अब उसे ब्रेक देने और साबित हो चुके खिलाड़ियों को आज़माने का समय आ गया है। संजू सैमसन एक टॉप-क्वालिटी खिलाड़ी है; उसे पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए। पहले भी उप-कप्तानों को टीम से बाहर किया गया है। अगर गिल को आराम देना और किसी और को टीम में लाना टीम के हित में है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
— Hitman Lover (@ILoveYouJanu68) December 13, 2025
Exclusive ft. @ShubmanGill pic.twitter.com/C9hDDe9sXD