कैसे सहवाग ने ग्रैग चैपल को दिलाई थी नानी याद, खुद सहवाग ने किया खुलासा ()
3 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के सबसे विवादास्पद कोच ग्रैग चैपल के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ग्रैग चैपल को भले ही क्रिकेट का ज्ञान सबसे ज्यादा हों लेकिन प्लेयर्स मैनेजमेंट में वो जीरो थे। BREAKING: इस टीम से भी बाहर हुए मिस्टर कूल धोनी, कोहली ने बनाई जगह
इसके अलावा सहवाग ने ये भी कहा कि चैपल को खिलाड़ियों का कैसे इस्तमाल करना है इसका उन्हें कुछ पता नहीं था जिसके कारण मुझे लगता है कि चैपल की कोचिंग में भारत की टीम अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाई थी। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
ये सभी बातें सहवाग ने अपने फ्रैंड विक्रम सताये के एक शो में किया था। कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें