29 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली मे खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम मजबूत स्थिती में पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। लेकिन तीसरे दिन खासकर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और भारत को इंग्लैंड के स्कोर से आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
सहवाग ने किया हैरान करने वाला खुलासा, धोनी के कारण बचा कोहली का क्रिकेट करियर
इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना शुरु कर दिया। खासकर अश्विन ने इंग्लैंड बल्लेबाजों पर कहर बरपाना जारी रखा। अश्विन ने 3 विकेट चटका लिए हैं और चौथे दिन भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद है कि अश्विन जल्द ही बांकी बचे अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज देगें।
अश्विन ने पहले तो अपनी बल्लेबाजी से शानदार खेल दिखाया उसके बाद गेंदबाजी से भी कमाल कर दिया। अश्विन की गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि अंग्रेज बल्लेबाज अश्विन का मनौबल तोड़ने के लिए कई तरह के उपाय करने लगे। इतना ही नहीं जो रूट ने अश्विन की एकाग्रता भंग करने के लिए नॉन स्टाइक वाले स्टंप के बिल्कुल पास खड़े हो गए जिससे गेंदबाजी के क्रम में अश्विन अपनी एकाग्रता को खो दें।