गंभीर ने कोहली के लिए ऐसा कर पेश की दोस्ती की नई मिसाल, जरूर जानें ()
1 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों गौतम गंभीर और विराट कोहली की साथ में अभ्यास करने वाली फोटो सोशल मीडिया में काफी चर्चा बटौर रही है। काफी दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी कि विराट कोहली के कारण ही टेस्ट टीम में गौतम गंभीर की वापसी असंभव है क्योंकि दोनों के बीच अनबन जैसी बात है।
'एम.एस.धोनी पर बनी फिल्म ने कमाई के मामले में बनाए नए रिकॉर्ड
क्योंकि कई बार कोहली और गंभीर आपस में मैदान पर भिड़ते हुए देखे गए हैं। अगर आपको याद हो कि साल 2013 के आईपीएल के दौरान एक मैच में कोहली और गंभीर के बीच काफी कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद से यह अटकले लगाई जाने लगी थी कि गंभीर को कोहली कभी अब दोस्त नहीं बन सकते हैं।
बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!