गंभीर ने कोहली के लिए ऐसा कर पेश की दोस्ती की नई मिसाल, जरूर जानें
1 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों गौतम गंभीर और विराट कोहली की साथ में अभ्यास करने वाली फोटो सोशल मीडिया में काफी चर्चा बटौर रही है। काफी दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी कि विराट कोहली
1 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इन दिनों गौतम गंभीर और विराट कोहली की साथ में अभ्यास करने वाली फोटो सोशल मीडिया में काफी चर्चा बटौर रही है। काफी दिनों से इस बात को लेकर खबरें चल रही थी कि विराट कोहली के कारण ही टेस्ट टीम में गौतम गंभीर की वापसी असंभव है क्योंकि दोनों के बीच अनबन जैसी बात है।
'एम.एस.धोनी पर बनी फिल्म ने कमाई के मामले में बनाए नए रिकॉर्ड
क्योंकि कई बार कोहली और गंभीर आपस में मैदान पर भिड़ते हुए देखे गए हैं। अगर आपको याद हो कि साल 2013 के आईपीएल के दौरान एक मैच में कोहली और गंभीर के बीच काफी कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद से यह अटकले लगाई जाने लगी थी कि गंभीर को कोहली कभी अब दोस्त नहीं बन सकते हैं।
Trending
बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!
लेकिन कोलकाता टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान दोनों खिलाड़ी को आपस में मस्ती करते हुए देखा गया। इस फोटो में साफ पता चल रहा है कि दोंनो खिलाड़ी किस तरह से एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं और दोस्त की तरह मजाक भी करते हैं।
युवराज सिंह की मां ने अपनी होने वाली बहू को लेकर दिया था विवादास्पद बयान
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया था तो नॉन स्ट्राइक पर गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच जब खत्म हुआ था तो कोहली और गंभीर एक दूसरे का साथ पाकर काफी खुश नजर आए थे।
PHOTOS: खूदा कसम बेहद ही खूबसूरत है नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू, जरुर देखे फोटो
इसके अलावा 24 दिसंबर 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत को जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य दिया था।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के 2 शुरुआती विकेट केवल 23 रन पर गिर गए थे। जिसके बाद गंभीर और कोहली ने साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 224 रन की पार्टनरशिप की थी। गंभीर औऱ कोहली ने इस मैच में शतक जमाए थे।
जब गंभीर और कोहली ने साथ मिलकर किया ऐसा मस्ती
एक तरफ जहां इस मैच में कोहली 107 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे तो वहीं गंभीर 150 नॉट आउट रहकर भारत को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी।
दोनों बल्लेबाजी की शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता था। मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब गौतम गंभीर को दिया गया। लेकिन गंभीर ने तुरंत अपने मैन ऑफ द मैच का सही हकदार कोहली को बताया और साथ ही अपना मैन ऑफ द मैच का खिताब कोहली को दे दिया था।
ये हैं भारतीय क्रिकेटरों की सबसे खूबसूरत वाइफ, फोटो देखकर हैरान हो जाएगें आप
गंभीर के द्वारा किए गए इस शानदार कारनामें से यह साबित हो गया था कि कोहली और गंभीर एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं। लेकिन साल 2013 में मैदान के बीच हुई जरा सी अनबन को बड़ा मुद्दा बना दिया गया और मीडिया में खबर फैला दिया गया कि कोहली और गंभीर को एक दूसरे का साथ पसंद नहीं है।
कोलकाता टेस्ट : भुवी का पंजा, भारत ने न्यूजीलैंड पर कसा शिकंजा
लेकिन इस घटनाओं से यह साबित होता है कि कोहली गंभीर का किताना सम्मान करते होगें। आपको बता दें कि जब दूसरे टेस्ट मैच में गंभीर को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई तो यह बहस होनें लगी कि कोहली ने जानबूझ कर गंभीर को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी है।
लेकिन ऐसा कहना बिल्कुल सही नहीं है....