Advertisement
Advertisement
Advertisement

डि विलियर्स 162* से भी हारी वेस्टइंडीज, 153 पर हुई ऑल आउट

साउथ अफ्रीका ने कप्तान एबी डि विलियर्स (162) के तूफानी शतक की बदौलत ग्रुप बी के मैच में आज वेस्टइंडीज को 257 रनों से करारी शिकस्त दी

Advertisement
World Cup 2015 South Africa beat West Indies by 25
World Cup 2015 South Africa beat West Indies by 25 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 27, 2015 • 11:04 AM

नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका ने कप्तान एबी डि विलियर्स (162) के तूफानी शतक की बदौलत ग्रुप बी के मैच में आज वेस्टइंडीज को 257 रनों से करारी शिकस्त दी। रनों के हिसाब से यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2007 वर्ल्ड कप में बरमूडा को 257 रन से हराया था लेकिन बरमूडा टेस्ट खेलने वाला देश नहीं था।  साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 409 रनों का लक्ष्य दिया। पिछले मुकाबले में दोहरा शतक बनाने वाले गेल आज कुछ नहीं कर सके और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 33.1ओवरों में केवल 151 रनों पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से केवल कप्तान जेसन होल्डर ही साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कर सके और 56 रनों की पारी खेली। एबी डिविलियर्स को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। साउथ अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने सर्वाधिक पांच विकेट, एबाट व मोर्कल ने व स्टेन ने एक विकेट हासिल किये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 27, 2015 • 11:04 AM

जरूर पढ़ें : मेजबानों के बीच धमाकेदार टक्कर की उम्मीद

Trending


वेस्टइंडीज को पहला झटका पिछले मुकाबले में दोहरा शतक बनाने वाले गेल के रूप में लगा। गेल को 3 रनों के निजी स्कोर पर एबॉट ने बोल्ड किया। इसके बाद मार्लन सैमुअल्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जोनाथन कार्टर 10 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। ड्वेन स्मिथ के रूप में वेस्ट इंडीज को चौथा झटका लगा। वे 31 रन बनाकर इमरान ताहिर की गेंद पर आउट हुए। सिमंस भी कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डैरेन सैमी (5) और आंद्रे रसेल (0) भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।

इससे पहले एबी डिविलियर्स (162) के तूफानी शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 409 रनों का लक्ष्य दिया। यह विश्व कप में उसका सर्वोच्च स्कोर है, जबकि विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने 2007 में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाए थे।

सिडनी क्रिकेट मैदान में सिर्फ डिविलियर्स ही छाए रहे। डिविलियर्स ने सिर्फ 162 रनों के दौरान 66 बॉल में 17 चौके और 8 छक्के लगाए। डिविलियर्स सिर्फ दो बॉल से विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। उन्होंने 52 बॉल में शतक लगाई। विश्व कप के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड केविन के नाम है। आयरलैंड के केविन ओब्रायन ने 50 बॉल में शतक लगाने का कारनामा किया था।

साउथ अफ्रीका के लिए डिविलियर्स के अलावा तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। हाशिम अमला ने 65, फाफ दू प्लेसिस ने 62 और रिली रोसू ने 61 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 18 रन के कुल योग पर ही क्विंटन डि कॉक (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद प्लेसिस और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 127 रन जोड़कर स्थिति को संभालने का काम किया। प्लेसिस 70 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद 127 के कुल योग पर आउट हुए।

दो गेंद के अंतराल के बाद साउथ अफ्रीका ने अमला का भी विकेट गंवा दिया। क्रिस गेल ने प्लेसिस और अमला को एक ही ओवर में आउट करके बड़ा झटका दिया। अमला ने 88 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। अमला की विदाई के बाद रोसोउ और एबी ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 134 रन जुटाए। यह साझेदारी सिर्फ 12.3 ओवरों का नतीजा रही और इस दौरान 10.72 के औसत से रन बने। रोसोउ 39 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाकर 280 के कुल योग पर आउट हुए।

इसके बाद डेविड मिलर ने कप्तान का अच्छा साथ दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े। मिलर को 328 के कुल योग पर आंद्रे रसेल ने आउट किया। मिलर की विदाई के बाद एबी और फहरान बेहरादीन (नाबाद 10) ने 20 गेंदों पर 80 की साझेदारी करते हुए स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज 150 रन बनाए। डिविलियर्स ने 66 गेंदों का सामना कर 17 चौके और आठ छक्के लगाए। उन्होंने सिर्फ 64 गेंदों पर 150 रन पूरे किए। डिविलियर्स ने अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत योग हासिल किया।

Advertisement

TAGS
Advertisement