Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे और टी-20 टीम में युवराज की वापसी, कोहली को कमान

मुंबई, 6 जनवरी । इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की गई। महेन्द्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 06, 2017 • 17:15 PM
वनडे और टी-20 टीम में युवराज की वापसी, कोहली को कमान
वनडे और टी-20 टीम में युवराज की वापसी, कोहली को कमान ()
Advertisement

मुंबई, 6 जनवरी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की गई। महेन्द्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद इन टीमों की कमान विराट कोहली की सौंपी गई है।  युवराज सिंह की एकदिवसीय व टी-20 टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना टी-20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली ने धोनी के लिए कही सबसे प्यारी बात, हमेशा रहेगें मेरे कप्तान..

इसके अलावा टी- 20 में महान तेज गेंदबाज नेहरा  की भी वापसी हई है। युवराज सिंह की वापसी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी की वापसी से चयनकर्ता आने वाले बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर टीम की घोषणा की है। नए साल में धोनी ने कोहली को दिया कप्तानी का तोहफा

Trending


 

धौनी इस श्रंखला में कोहली के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे। कप्तानी से धौनी के इस्तीफे के बाद कोहली का कप्तान बनना लगभग तय था जिस पर शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने मुहर लगा दी। धोनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हुए हैं। कप्तानी छोड़ने से पहले धोनी ने इन युवा खिलाड़ियों के साथ करी थी ये खास बातें..

इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। OMG: विराट कोहली बने तीनों फॉरमैट के कप्तान, धोनी को मिला टीम में ये अहम रोल..

टीम:

एकदिवसीय: विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी, लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव। 

टी-20: विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी, मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS