Advertisement
Advertisement
Advertisement

भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। अभी काफी वक्त तक भले ही भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान धोनी क्रिकेट से दूर रहेगें लेकिन धोनी क्रिकेट प्रेमी के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि क्रिकेट फैन्स धोनी से जुड़ी

Advertisement
भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड को
भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड को ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 10, 2016 • 04:46 PM

10 जुलाई, नई दिल्ली (CRICETNMORE)। अभी काफी वक्त तक भले ही भारत के वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान धोनी क्रिकेट से दूर रहेगें लेकिन धोनी क्रिकेट प्रेमी के बीच इतने लोकप्रिय हैं कि क्रिकेट फैन्स धोनी से जुड़ी हर एक खबर को पढ़ेने और जानने के लिए उत्सुक रहत हैं। अभी हाल ही में धोनी ने अपना 35वां जन्मदिवस मनाया है और क्रिकेट प्रेमी ये बात की दुआ कर रहे हैं कि धोनी साल 2018 का वर्ल्ड कप जरूर खेले। एम एस धोनी दुनिया के सबसे सफलतम कप्तान के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं और साथ ही भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिला कर धोनी ने तो कमाल ही कर दिया था। धोनी ने इसके अलावा साल 2007 का वर्ल्ड टी- 20 का भी खिताब भारत को दिला कर नया इतिहास लिखा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 10, 2016 • 04:46 PM

इतने सारे रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले धोनी भविष्य में भी कई ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले हैं जो किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। आईए हम आपको बताते हैं 5 ऐसे बड़े किर्तीमान जो धोनी भविष्य में तोड़ने वाले हैं।

Trending

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेले वाले खिलाड़ी: 23 दिसंबर 2004 को भारतीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी ने कप्तान के तौर पर अबतक 324 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। धोनी ने खाते में इस वक्त 60 टेस्ट मैच के अलावा 70 टी- 20 और 194 वनडे शामिल है। धोनी से ज्यादा कप्तान के तौर पर सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड इस वक्त सिर्फ पूर्व कंगारु कप्तान रिकी पोटिंग के नाम है। पोटिंग के नाम 324 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने का गौरव प्राप्त है। ऐसे में धोनी ऑस्ट्रेलियन पूर्व दिग्गज के बराबरी पर पहुंच गए हैं। आने वाले समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में केवल 1 वनडे कप्तान के तौर पर खेलते ही धोनी क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन जाएगें। धोनी के ऐसा करते ही ना सिर्फ ये भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़ी बात होगी बल्कि धोनी एक नया इतिहास लिख देंगे। आपको बता दें कि धोनी और पोटिंग के अलावा कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का गौरव न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के नाम है, फ्लेमिंग ने अपने करियर के दौरान कप्तान के तौर पर 303 इंटरनेशनल मैच खेले थे। टीम इंडिया का 68 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, बांग्लादेश भी है आगे

# कप्तान के तौर पर वनडे में बल्लेबाजी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले खिलाड़ी बन जाएगें धोनी: वनडे क्रिकेट में धोनी ने बातौर कप्तान बल्लेबाजी करते हुए अबतक 194 वनडे में 121 छक्के जमा चुके हैं। इस मामले में भी पूर्व कंगारू कप्तान पोटिंग इस वक्त धोनी से आगे हैं। पोटिंग के नाम वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर अपने टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए 230 वनडे मैचों में कुल 123 छक्के जमाए हैं। यानि धोनी के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनानें का बेहतरीन मौका है। भविष्य में मिस्टर कूल धोनी इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम करने में सक्षम है और सभी क्रिकेट प्रेमी को उम्मीद है कि धोनी इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कर लेगें। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भारत के सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाया था। गांगुली के नाम 147 वनडे में 115 छक्का जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

# इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड; धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 115 बार नॉट आउट रहे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉट आउट रहने के मामले में सिर्फ मुथ्थैया मुरलीधरन से एक पायदान पीछे हैं। श्रीलंका के मुरली धरन के नाम 495 मैच में 119 बार नॉट आउट रहे हैं। यानि धोनी महज 5 पारियों में नॉट आउट रहे तो वो मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगें। कोहली के इस चेहेते युवा क्रिकेटर ने लिया ये बड़ा संकल्प

# वनडे क्रिकेट में बातौर कप्तान सर्वाधिक अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड: बातौर कप्तान वनडे में धोनी ने अबतक 194 वनडे मैचों में कुल 46 पचास जमा चुके हैं। धोनी से आगे सिर्फ रिकी पोटिंग हैं जिनके नाम कप्तान के तौर पर वनडे में सर्वाधिक पचासा ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है। पोटिंग ने वनडे में कप्तान के तौर पर 230 मैचों में 5 पचास जमाए है। यानि भविष्य में धोनी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ने वाला है। धोनी वनडे में सिर्फ 6 अर्धशतक जमाएगें तो इस कारनामें को भी अंजाम दे देगें। विराट कोहली की टीम वेस्टइंडीज में इन खिलाड़ियों के बदौलत करेगी धमाल

# विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक पारियां खेलने का रिकॉर्ड: श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। संगकारा ने अबतक 474 पारियां विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेली हैं तो वहीं धोनी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। धोनी के नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 447 पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है जो साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर के रिकॉर्ड के बराबर है।  मार्क बाउचर ने भी 447 पारियां अपने क्रिकेट करियर में खेली थी। अब जब धोनी ही वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे हैं तो ये दिन भी दूर नहीं जब धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक पारियां खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगें। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम 424 पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही इयान हैली के नाम 302 पारियां विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। बीसीसीआई ने धोनी के साथ किया ये कैसा मजाक

तो इंतजार किजिए जब मिस्टर कूल धोनी इन सभी पांचों रिकॉर्ड को भविष्य में अपने नाम कर लेगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement