लसिथ मलिंगा के ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित होगी
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं जो अपने हूनर से वर्ल्ड क्रिकेट में नई मूकाम कायम की है। ऐसे ही एक तेज गेंदबाज हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा। 28 अगस्त 1983 गॉले में
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तेज गेंदबाज हुए हैं जो अपने हूनर से वर्ल्ड क्रिकेट में नई मूकाम कायम की है। ऐसे ही एक तेज गेंदबाज हैं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा। 28 अगस्त 1983 गॉले में जन्में लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में अबतक कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। आईए हम बात करते हैं लसिथ मलिंगा के 8 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो असाधारण है। इंग्लैंड में भारतीय मूल के इस गेंदबाज ने क्रिकेट इतिहास का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
# पांच विकेट लेने में माहिर: 191 वनडे क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने 7 दफा पांच विकेट चटकाए हैं। ऐसा करने वाले मलिंग दुनिया के पांचवे गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 7 या उससे ज्यादा पांच विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के वकार यूनुस ने 262 वनडे में 13 बार पांच विकेट एक पारी में चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिनर मुरलीधरन हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 10 बार ऐसा कारनामा करने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
Trending
# वनडे क्रिकेट में 3 दफा हेट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड्स: लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में 3 बार हेट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने पहली दफा वनडे क्रिकेट में हेट्रिक साल 2007 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिया था। इसके अलावा दूसरी दफा मलिंगा ने केन्या के खिलाफ वर्ल्ड कप 2011 में किया था और साथ ही तीसरी बार मलिंगा ने साल 2012 में कोलंबों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफर वनडे क्रिकेट में तीसरी हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया था। मलिंग ने ऐसा करते ही सक्लैन मुश्ताक, वसीम अकरम और चमिंडा वास के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इन तीनों गेंदबाजों ने वनडे क्रिकेट में 2 दफा हेट्रिक विकेट चटकाए थे। मलिंगा के लिए सबसे बड़ी बात ये थी कि तीन हेट्रिक में से 2 हेट्रिक मलिंगा ने वर्ल्ड कप में लिए थे। BREAKING: अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में
# 4 गेंद पर 4 विकेट: मलिंगा ने क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कर नया किर्तीमान कर रच दिय़ा था। साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मलिंगा ने शॉन पॉलक, एंड्रयू हॉल, जैक कैलिस और मखाया एंटिनी को लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट चटकाकर क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब किसी गेंदबाज ने 4 गेंद पर 4 विकेट चटके थे।
# बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस बिग बैश लीग: साल 2012 – 2013 के बिग बैश लीग में लसिथ मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से जो कमाल किया था वो असाधारण था। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए मलिंगा ने वाका में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम को अपनी गेंदबाजी से धड़ाशायी कर दिया था। पर्थ स्कॉर्चर्स की पूरी टीम केवल 69 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मलिंगा ने केवल 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। मलिंगा के यह गेंदबाजी परफॉर्मेंस बिग बैश लीग में सबसे शानदार गेंदबाजी परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड है। इसके अलावा टी- 20 में मलिंगा के द्वार किया गया यह परफॉर्मेंस तीसरा सबसे बेस्टच परफॉर्मेंस हैं। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
# आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड्स: आईपीएल के इतिहास में लसिथ मलिंगा सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड्स है। आईपीएल में मलिंगा ने 98 मैच में कुल 143 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड्स है। मलिंगा के साथ हैरानी वाली बात ये है कि 9 आईपीएल सीजन में से 2 आईपीएल सीजन में मलिंगा नहीं खेले थे इसके बावजूद अपनी गेंदबाजी का जो कहर आईपीएल में दिखाया है वो वाकई में शानदार है।
# टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड्स: श्रीलंका के इस धाकड़ गेंदबाज के नाम टी- 20 क्रिकेट में सर्वाधिक दफा 5 विकेट चटकाने का शानदार कारनामा है। अपने टी- 20 करियर में मलिंगा ने कुल 4 बार पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। इसके अलावा मलिंगा ने टी- 20 क्रिकेट में 8 बार 4 विकेट एक पारी में लेने का रिकॉर्ड्स दर्ज है। वैसे टी- 20 में मलिंगा 221 मैचों में कुल 299 विकेट चटकाए हैं। टी- 20 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इस मामले में पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम 343 विकेट दर्ज हैं।
# वनडे क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए सर्वाधिक रन का पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड्स: साल 2010 में लसिथ मलिंगा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने साथी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज के साथ 9वें विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप कर डाली थी जो वनडे क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए सर्वाधिक रन का पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड्स है। एंजेलो मैथ्यूज और मलिंगा ने ऐसा कर कपिल देव और किरमानी के 126 रन के रिकॉर्डस को तोड़ दिया था। कपिल देव और किरमानी ने साल 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐतिहासिक मैच में यह रिकॉर्ड्स बनाया था। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
# 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले चौथे बल्लेबाज: लसिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में नंबर 10 पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2010 में मलिंगा ने 56 रन की पारी नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाई थी। ऐसा करते ही वनडे क्रिकेट में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनानें के मामले मे चौथे बल्लेबाज बन गए। पहले नंबर पर इस लिस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 नॉट आउट रन की पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में अबतक नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए हैं, मलिंगा उनमें से एक हैं।