Orange cap winners in IPL ()
आईपीएल अपने ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए वर्ल्ड क्रिकेट में काफी मशहूर है। आईपीएल के हर सीजन में किसी न किसी टीम में से एक नया हीरो निकलकर आता है जो अपने बल्लेबाजी का कमाल दिखाकर अपनी टीम को बड़े और अहम मौकों पर जीत हासिल कराता है। आईपीएल हर साल ऐसे शानदार खिलाड़ियों के बेहतरीन बल्लेबाजी के हुनर को ऑरेंज कैप से नवाजता है। पेश हैं आईपीएल के पिछले सात सीजन में ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट।
आईपील 2008
शॉन मार्श- 616 रन, 11 पारी, औसत-68.44, उच्च स्कोर-115, शतक-1, हाफ सेंचुरी-5